CG News : कबीरधाम जिले के सेजेस स्कूलो मे ’चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

0
238
CG News : कबीरधाम जिले के सेजेस स्कूलो मे ’चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम का मिल रहा बेहतर प्रतिसाद

कवर्धा, 03 सितंबर 2022 : कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी विकासखंडों कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा व पण्डरिया के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे विशेष सत्र का आयोजन कर “चेस इन स्कूल“ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल चेस मे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी विशेष रूचि लेकर खेल की बारिकियों को सिख व सीखा रहे हैं। सेजेस स्कूल्स का चेस की नर्सरी के रूप मे तैयार हो रहा है। निकट भविष्य मे स्कूलों की अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं पृथक आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में शतरंज मैच आयोजित होंगे जिसमे नवोदित प्रतिभा अपना दम-खम दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : तारापुर न्यूक्लियर पावर स्टेशन से लापता हुआ CISF गार्ड

चेस इन स्कूल के साथ ही जिले के सेजेस स्कूल मे अभियान के तौर पर विद्यालयीन पुस्तकालय का प्रतिदिवस नियमित कालखंण्ड निर्धारित कर विद्यार्थियों को पुस्तकालय के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने का बखूबी किया जा रहा है।

आने वाले समय मे जिले के समस्त सेकेण्डरी व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों मे लाईब्रेरी का समुचित अनुप्रयोग व “चेस इन स्कूल“ कार्यक्रम संचालित किया जाना प्रस्तावित है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here