spot_img
HomeBreakingअम्बिकापुर : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में जिले के 322 खिलाड़ी...

अम्बिकापुर : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में जिले के 322 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2022 : कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के नेतृत्व में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2022 तक पीजी कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय छात्तीसगढिया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 2200 खिलाड़ियों ने 14 विधाओ में दमखम दिखाने के बाद करीब 322 का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिया के लिए हुआ है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा डॉ. लीना दिवाकीर्ति के सानिध्य में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार रस्सा कस्सी पुरुष 18 वर्ष से कम उम्र में सीतापुर विजेता, महिला में उदयपुर विजेता, 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में विजेता अम्बिकापुर, महिला वर्ग में विनीत सीतापुर, 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग में विनीत सीतापुर, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम बालक एवं बालिका का विजेता उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता सीतापुर, कंचा बांटी 18 वर्ष से कम उम्र बालक विजेता उदयपुर, बालिका विजेता बतौली, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता सीतापुर एवं महिला वर्ग में विजेता अम्बिकापुर,

सांखली में 18 वर्ष से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता उदयपुर, गिल्ली-डंडा में 18 वर्ष से कम बालक विजेता मैनपाट एवं बालिका विजेता उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता सीतापुर, खो-खो 18 से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता लुण्ड्रा, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता उदयपुर, भौंरा 18 से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता अम्बिकापुर एवं महिला विजेता सीतापुर, फुगड़ी 18 से कम उम्र बालक विजेता अम्बिकापुर एवं महिला विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर,

रायपुर : 8वीं से 12वी उत्तीर्ण मूकबधिर एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए 29 नवंबर को होगा प्लेसमेंट केम्प

बिल्लस 18 वर्ष से कम बालक विजेता उदयपुर एवं महिला विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर, 40 वर्ष से अधिक विजेता सीतापुर, 100 मीटर दौड़ 18 वर्ष से कम बालक विजेता अम्बिकापुर एवं बालिका विजेता लखनपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता लुण्ड्रा एवं महिला विजेता उदयपुर, लम्बीकूद 18 वर्ष से के उम्र बालक विजेता उदयपुर एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर एवं महिला विजेता मैनपाट, गेड़ीदौड 18 वर्ष से कम विजेता उदयपर, 18 वर्ष से अधिक विजेता मैनपाट, पिट्ठुल 18 क्रश से कम उम्र बालक विजेता उदयपुर एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता सीतापुर एवं महिला विजेता उदयपुर रहा

अगले सप्ताह होने वाले संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में उपरोक्त पारंपरिक खेलों में संभाग के जिलों के प्रतिभागी हुनर दिखाएंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img