रायपुर : 8वीं से 12वी उत्तीर्ण मूकबधिर एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए 29 नवंबर को होगा प्लेसमेंट केम्प

Must Read

रायपुर 26 नवंबर 2022 : विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा 8 वी से 12वीं उत्तीर्ण मूकबधिर एवं अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 29 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर राजभवन के बाजू सिविल लाईन रायपुर में आयोजित किया जायेगा।

उपसंचालक डॉ. शशिकला अतुलकर द्वारा जानकारी दी गई की इस कैम्प में सेल्स एक्जेक्यूटिव, वेटर, हेल्पर, की भर्ती की जायेगी।इन पदों के लिए नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 6 से 12 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा।इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं, 10वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण मूकबधिर व अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित हो सकते है।

इसका कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा। इसी तरह इसी दिन एक पद साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर की भी भर्ती की जायेगी।इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ डिप्लोमा इन एस. एल. टी के साथ अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। इस पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को 12 से 20 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क भी किया जा सकता है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles