Chhattisgarh Legislative Assembly: दो दिवसीय विशेष सत्र की कार्रवाई शुरू…

0
282

मनोज मंडावी और दीपक पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की कार्रवाई गुरुवार को मनोज मंडावी और दीपक पटेल को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई. स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ अन्य सदस्यों ने दोनों दिवंगत सदस्यों के कार्यों का जिक्र करते हुए उनके निधन से हुए प्रदेश को क्षति होने की बात कही.

स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मनोज मंडावी आदिवासियों के मुद्दों को प्रखरता से उठाते थे. दीपक पटेल के निधन से प्रदेश ने एक राजनीतिक और समाजसेवी को खो दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनोज मंडावी छात्र राजनीति से मुख्य धारा में आए. बस्तर के आदिवासियों के मुद्दों पर वह खुलकर बात करते थे. वह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. पूजा-पाठ में लगे रहते थे. उनसे बड़ी उम्मीदें थी.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने एक अच्छा दोस्त खोया है. आदिवासियों के मुद्दों पर मनोज मंडावी की आवाज अब भले सदन में सुनाई ना दे, लेकिन उनकी आत्मा हमेशा अमर रहेगी. दीपक पटेल बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाक़ात हुई थी. दोनों ही दिवंगत सदस्यों को विनम्र श्रद्धांजलि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here