महासमुंद 19 जनवरी 2023 : इस माह 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विगत मंगलवार को आयोजित समय-सीमा के बैठक में बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’’ है।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाताओं/छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें :-Raipur: छात्राओं से मोटे अनाज की आवश्यकता और उसके फायदों पर विस्तार पूर्वक चर्चा…
शैक्षिक संस्थानों में कला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोफेसर नोडल अधिकारी को जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजने का आग्रह किया गया है।
छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में समझाया जाए। शैक्षिक संस्थानों में गीत “मैं भारत हूँ“ को डाउनलोड कर सुनाया जाए तथा अन्य क्रियाकलापों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली जाए। जिसमें स्काउट गाईड एवं एन०सी०सी० कैडेट का सक्रिय सहयोग लिया जाए।
यह भी पढ़ें :-7 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न, किशोर को 20 साल की सजा…
उक्त के क्रम में उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने शैक्षिक संस्थानों में 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आयोजित कार्यक्रम से सम्बन्धित विस्तृत आख्या एवं फोटोग्राफ्स विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’’मैं भारत हूं’’ शीर्षक का एक गीत 1 बजे जारी करेंगे। इसलिए मतदान केंद्र एवं जिला स्तर पर मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 1 बजे या उसके बाद कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाना है।
कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम पर आधारित पोस्टर, बैनर प्रदर्शित करने, विभिन्न स्वीप गतिविधियों के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने तथा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #NVD2023 टैग कर अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।