बेमेतरा : 10 वें कलेक्टर के तौर पर पी.एस. एल्मा ने किया पदभार ग्रहण

0
317
बेमेतरा : 10 वें कलेक्टर के तौर पर पी.एस. एल्मा ने किया पदभार ग्रहण

बेमेतरा 30 जनवरी 2023 : जिले के नव पदस्थ कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार 30 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिये हैं। वे बेमेतरा जिले में 10वें कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हुए हैं। इस दौरान कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही कलेक्टोरेट परिसर के बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पहले निवृत्तमान कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर एल्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहे। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे एवं शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे।

कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा विष्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाषंकर बंदे, बेरला युगल किषोर उर्वषा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, भूपेन्द्र जोषी, हिरा गवर्ना, आर के सोनकर, कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here