महाराष्ट्र के पुणे में कसबा पेठ और चिंचवड़ नामक दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। यहां 26 फरवरी को मतदान होना है। यहां चुनाव से ज्यादा एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मौजूदगी में पूर्व पार्षद उस्मान हिरोली के द्वारा दिए गए भाषण की जबरदस्त चर्चा है। उस्मान हिरोली ने अपने इस भाषण में (देखें वीडियो) कहा है कि मोदी को हराने के लिए दुबई और सऊदी अरब से वोटरों को लाओ..इतना ही नहीं..
पूर्व पार्षद अपने वीडियो में यह भी कहता दिख रहा है कि..जो वोटर आज जिंदा नहीं है उन्हें भी वोट डालने के लिए लाओ.. इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र में शरद पवार और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत तमाम नेताओं के बीच एक-दूसरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।।