रायपुर: कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी के नव पदस्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सही मायने में इनका डीएनए ही गरीब विरोधी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीबों तथा गरीबों के हित की योजनाओं पर दुर्लक्ष करने, बेतहाशा महंगाई बढ़ाने और सुरक्षा के मामले में चीन के सामने कमजोर दिखने का आरोप लगाया है। अपने धाराप्रवाह भाषण में श्री खड़गे ने कहा कि हम सेना की बहादुरी का सम्मान करते हैं। हमारी सेना बहादुर है। हम सेना के साथ खड़े हैं।
सेना मजबूत है लेकिन ये (केंद्र सरकार) असफल और कमजोर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि चीन हमारी जमीन पर घुस रहा है। रोड बना रहा है। घर बना रहा है। और ये कहते हैं कुछ नहीं हो रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि हम उनके 56 इंच का सीना होने के दावे को तभी सही मानेंगे जब वे भारत और चीन सीमा पर अप्रैल 2020 की स्थिति बहाल कराएं। तभी हम मानेंगे कि उनका सीना 56 इंच का है।
2004 से 2014 तक डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में और श्रीमती सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में चली यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि उस दौर में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक 2 साल का कार्यकाल पार किया है। सन 2024 के लोकसभा चुनाव का उल्लेख किए बिना श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जो भी भाजपा के साथ आर एस एस के साथ लड़ना चाहते हैं हम उनके साथ चलने को तैयार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अभी देश में अमीर और गरीब के बीच खाई और बढ़ाने का काम चल रहा है। उस खाई को हमें समाप्त करना है। वो देश में नफरत का बाजार चला रहे हैं। हमें मोहब्बत की दुकानें खोलनी हैं। हम गली गली में मोहब्बत की दुकानें शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में सत्ता का परिवर्तन चुनाव के जरिए और आम जनता के वोट से हो। ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स से सरकार बदलने की कोशिशें बंद होनी चाहिए। श्री खडगे ने कांग्रेस जनों के साथ ही देश की जनता से आह्वान किया कि आवो हाथ से हाथ जोड़ो और आओ भारत जोड़ो।