रायपुर, 25 फरवरी 2023 : समाज कल्याण विभाग द्वारा उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर केन्द्रित राष्ट्रीय कार्यशाला सह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम में उभयलिंगी व्यक्तियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पुनर्वास और सामाजिक स्थिति संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें विभिन्न राज्यों एवं छत्तीसगढ़ से लगभग एक हजार अतिथि एवं प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।