अतीक हत्याकांड में बड़ा खुलासा : अतीक अहमद और अशरफ को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई थी गोली

0
242
Big disclosure in Atiq murder case: Atiq Ahmed and Ashraf were shot from point blank range

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. हत्या से कुछ देर पहले मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के तौर पर हुई है.

बता दें…तीनों हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई. अतीक और अशरफ को जब गोलिायां मारी गई तब वो मीडिया से बात कर रहे थे.

वहीँ, अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां बरसाने वाले तीनों हमलावरों को पकड़ लिया गया. आरोपियों के नाम लवलेश तीवारी, सनी और अरुण मौर्य है.

यह भी पढ़ें:-राजनांदगांव : केसीसी में फर्जीवाड़ा करने वाले प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के विरूद्ध देर रात एफआईआर दर्ज

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद की जांच होगी. जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाई गई. मुख्यमंत्री योगी ने जांच के लिए न्यायिक कमेटी बनाने का एलान कर दिया गया है.

वहीँ, अतीक हत्याकांड के बाद खबर ये भी आई कि उसकी सुरक्षा में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में पीएसी और आरपीएफ की तैनाती कर दी गई है. साथ ही प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैगमार्च कर रही है.

यह भी पढ़ें:-जीरो पावर कट और बिजली बिल हाफ योजना से आम लोगों को मिली बड़ी राहत : सीएम बघेल

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद लखनऊ में सुरक्षा चाकचौबंद की गई यहां भी धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही यूपी के सभी थाना प्रभारी को इलाकों में जाने के लिए कहा गया.

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रहीं हैं. सुरक्षा इंतजाम का जायजा लने डीजीपी और प्रमुख सचिव भी प्रयागराज आएंगे.

वहीं इस हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है. साथ ही सीएम योगी ने अपने सारे सरकारी क्रार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों की टीम करेगी.अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम 11 बजे किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here