शराब घोटाला मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

0
170
शराब घोटाला मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें रविवार सुबह 11 बजे आने के लिए शुक्रवार को समन जारी किया गया है. इसके बाद से दिल्ली में सियासी उबाल जारी है. राजनीतिक बयानबाजी लगातार सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है.

यह भी पढ़ें :-राजनांदगांव : केसीसी में फर्जीवाड़ा करने वाले प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के विरूद्ध देर रात एफआईआर दर्ज

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयानों की बौछार लगातार जारी है. शराब घोटाले को लेकर दोनों दलों की ओर से अपने-अपने दावे किए गए और आरोप-प्रत्यारोप की सियासत की गई. बीजेपी ने 5 सवाल पूछे और समीर महेंद्रू से केजरीवाल की फेसटाइम पर बातचीत का राज पूछा. उधर केजरीवाल कह रहे हैं कि इतने दिनों की जांच के बाद देश की दो सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को एक धेला तक नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें :-जीरो पावर कट और बिजली बिल हाफ योजना से आम लोगों को मिली बड़ी राहत : सीएम बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here