रायपुर : थाने के पास खड़ी गाड़ियों में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

0
397
थाने के पास खड़ी गाड़ियों में लगी आग:कई वाहन जलकर खाक, करीब 2 घंटे में आग पर पाया काबू;दूर तक दिखा धुएं का गुबार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार तड़के पुलिस थाने के पास खड़ी कई बाइकों में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग किसने लगाया या फिर किन कारणों से लगी है, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकरी के अनुसार, मामला रायपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना परिसर का है। सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें :-बस्तर कोसा उत्पादों के देश की राजधानी दिल्ली सहित बड़े शहरों में खुलेंगे आउटलेट : केन्द्रीय सचिव झा

वहीँ,बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here