महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं

0
165
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 21 मार्च 2023 : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी है। भेंड़िया ने कहा है कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह संपन्न होते हैं। इस दौरान बाल-विवाह की भी आशंका रहती हैं।

कम उम्र में विवाह होने से बच्चे अच्छा स्वाथ्य, पोषण व शिक्षा पाने के मूलभूत अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। इससे कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर, मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए राज्य शासन ने बाल विवाह रोकने की पूरी तैयारी की है।

भेंड़िया ने कहा है की बाल विवाह जैसी समाजिक कुरीति का अंत समाजिक सहयोग और जागरूकता के बिना नहीं हो सकता। समाजिक सहयोग और सूचना से रा़ज्य सरकार को कई बच्चों के विवाह रोकने में कामयाबी मिली है।

भेंड़िया ने अपील की है कि स्वयं-सेवी संगठन और आमजन आगे आकर बाल विवाह रोकने में सहयोग करें। बाल विवाह की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, पंचायत सचिव, कोटवार या महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारियों को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here