Indian Women’s Hockey Team: एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए जर्मनी, स्पेन का दौरा करेगी

0
158

नयी दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशिया खेलों की तैयारी के तहत अगले महीने ट्रेंिनग और आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए जर्मनी और स्पेन का दौरा करेगी। भारतीय टीम दौरे का आगाज जर्मनी के रसेलशेम (फ्रैंकफर्ट)  में अभ्यास से करेगी। टीम इसके बाद 12 जुलाई से जर्मन और चीन के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी।

जर्मनी दौरे के बाद टीम स्पेन के टेरेसा में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और स्पेन के खिलाफ चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी।
एशियाई खेलों का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इन खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्झोऊ होगा।

महिला टीम के इस एक्पोजर दौरे का आयोजन खेल मंत्रालय की वित्तीय मदद से हो रहा है। जिसमें टीम और सहायक कर्मचारियों की हवाई यात्रा, वीजा शुल्क, ‘बोर्डिंग एवं लॉंिजग’, भोजन व्यय, स्थानीय परिवहन और अन्य लागतें शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here