spot_img
Homeक्राइमBIG NEWS: एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव...

BIG NEWS: एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव बरामद, हत्या का मामला…

जोधपुर: जोधपुर जिले में बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव उनके घर में पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना जोधपुर के ओसियां इलाके के चौराई गांव की है। जोधपुर के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र ंिसह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि इन लोगों की हत्या की गई और फिर उनके शवों को जला दिया गया। उन्होंने कहा, ”यह बदले की भावना से की गई हत्या का मामला लगता है।”

उन्होंने कहा कि फॉरेन्सिक (एफएसएल… फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला) की एक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है और पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच की रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img