महाराष्ट्र में बारिश का कहर : यवतमाल में 2 लोगों की मौत…एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

0
194
महाराष्ट्र में बारिश का कहर : यवतमाल में 2 लोगों की मौत...एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

मुंबई/यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है। कई घरों में पानी भर गया। एक घर की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।

जिले के आनंदनगर टांडा गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स के Mi-17 हेलिकॉप्टर को बुलाया गया। पांच जगहों पर SDRF की टीमें तैनात की गई थीं। इन टीमों ने फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

रायगढ़ के इर्शालवाडी में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 26 हाे गई है, 82 लोग लापता हैं। पालघर, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

यह भी पढ़ें :-CM बघेल से अतिथि शिक्षक विद्या मितान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

गुजरात के जूनागढ़ में चार घंटे में आठ इंच बारिश हुई है। इससे सड़कों पर पानी भर गया। कई कारें पानी में बहती दिखीं। अमरेली में भी सड़कों पर पानी भर गया।

पहाड़ों में भी तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और जम्मू-कश्मीर के कारगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फट गया।

कश्मीर के रामबन इलाके में बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :-सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल में पार्षद अजीत कुकरेजा ने किया छत्तीसगढ़ ओलंपिक कि शुरुआत

उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाड़ियां दब गईं। वहीं, स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

यूपी में बिजनौर के मंडावली में कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बस तेज बहाव में फंस गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जेसीबी से सभी का रेस्क्यू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here