जशपुरनगर (CG News) 08 अक्टूबर 2023 : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के लिए बनाए जा रहे मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया ।
कलेक्टर एवं एसपी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया।
कलेक्टर द्वारा सभी आधारभूत व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए।जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, डीएसपी राजेश, तहसीलदार जयसहित नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।