अंबिकापुर (CG News) 8 अक्टूबर 2023 : एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के पदों को पूर्ति हेतु निर्धारित शर्तों एवं प्रावधान के अनुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आंगनबाड़ी सहायिका हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी) में आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती है।
इसे भी पढ़ें :-CG News : कलेक्टर और एसपी ने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों में सत्तीपारा वार्ड क्र. 25, फोकटपारा बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र. 10, खालपारा महाराणा प्रताप वार्ड क्र. 06, धोबीपारा 01 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 03, बौरीपारा महात्मा गांधी वार्ड क्र. 20 के आंगनबाड़ी केंद्रों में एक-एक सहायिका के पदों पर भर्ती की जानी है।
नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के संबंध में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्बिकापुर (शहरी),नगर पालिक निगम अम्बिकापुर कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।