सचिन तेंदुलकर कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को दिखायेंगे हरी झंडी…

0
226

कोच्चि: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां सालाना एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे। महाराजा कॉलेज स्टेडियम से होने वाली इस मैराथन में 6000 से अधिक धावक भाग लेंगे।

इसमें फुल मैराथन (42 . 2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 . 1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होगी। तेंदुलकर ने आयोजकों द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ कोच्चि मैराथन हमेशा खास रहती है। इतने साल में अलग अलग वर्ग के लोगों ने फिटनेस के अपने सफर में इस मैराथन में भाग लिया है। आप अपनी फिटनेस का सफर किसी भी समय शुरू कर सकते हैं, उम्र का इससे कोई सरोकार नहीं है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here