spot_img
Homeबड़ी खबरसचिन तेंदुलकर कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को दिखायेंगे हरी झंडी...

सचिन तेंदुलकर कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को दिखायेंगे हरी झंडी…

कोच्चि: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को यहां सालाना एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोच्चि स्पाइस कोस्ट मैराथन को हरी झंडी दिखायेंगे। महाराजा कॉलेज स्टेडियम से होने वाली इस मैराथन में 6000 से अधिक धावक भाग लेंगे।

इसमें फुल मैराथन (42 . 2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21 . 1 किलोमीटर) और फन रन (पांच किलोमीटर) होगी। तेंदुलकर ने आयोजकों द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ कोच्चि मैराथन हमेशा खास रहती है। इतने साल में अलग अलग वर्ग के लोगों ने फिटनेस के अपने सफर में इस मैराथन में भाग लिया है। आप अपनी फिटनेस का सफर किसी भी समय शुरू कर सकते हैं, उम्र का इससे कोई सरोकार नहीं है।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img