कोरबा: विधानसभा चुनाव के लिए कोरबा जिले की चार सीटों पर नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का सिलसिला जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय में चार विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं जहां पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। शुक्रवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी ननकी राम कंवर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।