बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है। इस जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें नवागढ़, साजा व बेमेतरा शामिल हैं। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लि़ए पैरामिलिट्री फोर्स ने आमद दे दी है। शुक्रवार को बेमेतरा शहर में जवानों की टीम ने पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।
इसे भी पढ़ें :-Bihar : रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की गोली मारकर हत्या
मतदाता जागरूकता एवं निर्भीकता से मतदान करने को लिए लोगों को जागरुक किया गया। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की टीम मुस्तैद है और बदमाशों पर भी नजर रखी जाएगी। वहीं पैदल मार्च कृषि उपज मंडी परिसर से गस्ती चौक, सिंघौरी चौक, दुर्गा मंदिर नयापारा, पुराना बस स्टैंड, पीर्यस चौक, बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, रेस्ट हाउस चौक व प्रमुख मार्गों से होते हुए थाना बेमेतरा, कंट्रोल रूम परिसर तक फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग निकाला गया।
पुलिस ने जिले के लोगों को संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधी होने पर तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई।