Rajasthan Election 2023 : पीएम मोदी का जयपुर में यह पहला रोड शो है। ये सांगानेरी गेट से शुरू होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार से गुजरते हुए किशनपोल पहुंचेगा। जहां से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते होकर सांगानेरी गेट पहुंचकर खत्म होगा।
पीएम मोदी का रोड शो तीन विधानसभा सीटों को कवर कर रहा है। इसमें किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीट शामिल हैं। वर्तमान में इन तीनों सीटों पर ही कांग्रेस का कब्जा है। ये तीनों सीटें ही मुस्लिम बाहुल्य सीटें मानी जाती हैं। भाजपा ने इस चुनाव में इन तीनों सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। ऐसे में भाजपा पीएम मोदी के रोड के जरिए इस तीनों सीटों पर कमल खिलाने की कोशिश में है।
इसे भी पढ़ें :-काम की खबर : 31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो जाएगा नुकसान!
जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो करीब एक घंटे चला। इस दौरान उन्होंने खुली जीप में सवार होकर तीन विधानसभा सीटों को कवर किया। ये तीनों सीटों मुस्लिम बहुल्य सीटें मानी जाती हैं। वर्तमान में यहां कांग्रेस का कब्जा है। मोदी के रोड शो के जरिए भाजपा ने यहां जीत पक्की करने की कोशिश की है।
रोड शो के दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए 40 मंच व्यापार मंडलों ने लगाए हैं। वहीं, 10 मंच प्रत्याशियों और पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए हैं। पीएम के रोड शो के दौरान मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही है।