सूरजपुर/02 जनवरी 2024 : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निरंतर जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 03 जनवरी को सूरजपुर, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में 10 : 00 बजे और 02 : 00 बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है।
जिसके अंतर्गत सूरजपुर ब्लॉक में समय 10:00 बजे से अजबनगर तथा 02 : 00 बजे से सिलफिली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार से ओड़गी ब्लॉक में समय 10 : 00 बजे से खोड तथा 02:00 बजे से केशर में, प्रतापपुर ब्लॉक में समय 10ः00 बजे से सोंनगरा तथा 02:00 बजे से श्यामनगर में निर्धारित किया गया है।