Bnp Paribas Open: वापसी के साथ पहला मैच हारी वीनस विलियम्स…

0
107

इंडियन वेल्स: पिछले छह महीने में पहली बार टूर पर खेल रही अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स बीएनपी परीबस ओपन के पहले दौर में क्वालीफायर नाओ हिबिनो से 6. 2, 3 . 6, 0 . 6 से हार गई। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी ओपन के पहले दौर में हारने के बाद वीनस पहली बार खेल रही थी एक समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही वीपस अब शीर्ष 450 में भी नहीं है। उन्होंने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2008 विम्बलडन जीता था।

हिबिनो का सामना अब 17वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा से होगा। अन्य मुकाबलों में तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका ने क्वालीफायर सारा ईरानी को 6 . 3, 6 . 1 से हराया। पुरूष वर्ग में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावंिरका को 63वीं रैंंिकग वाले थॉमस मचाक ने 7 . 6, 4 . 6, 6 . 2 से हराया।
रफेल नडाल ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here