Chhattisgarh: बाइक पुल से टकराकर नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत…

0
150

धमतरी: धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। दरअसल, तीनों बाइक सवार युवक राशन लेने जा रहे थे, तभी सांकरा से भोथली मार्ग के पास तीनों बाइक सवार युवक पुल से टकरा गए और नहर में जा गिरे।

यह हादसा इतना भीषण था की तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है। जानकरी के मुताबिक भोथली गांव से राशन खरीदने के लिए तीनों युवक बाइक से सांकरा की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी बाइक पुल से टकरा कर नहर में जा गिरी। सिहावा टीआई उमांकात तिवारी के मुताबिक, परिजनों ने फोटो देखकर मृतकों की पहचान की है, लेकिन नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

बहरहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतज़ार कर रहे है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाएगी। बताया गया कि तीनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और बिजली पोल फिटिंग का काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here