कोरबा: कोरबा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है,कि होली के पर्व में अगर किसी ने मुखौटा पहना तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा। अक्सर देखा जाता है,कि होली के पर्व के दौरान आपराधिक किस्म के लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए मुखौटा पहन लेते हैं, जिससे अपराधों को अंजाम देने में आसानी हो, यही वजह है, कि पुलिस ने मुखौटा की बिक्री करने के साथ ही उसे पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।