spot_img
HomeBreakingChhattisgarh News : छग में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली किए ढेर, CM...

Chhattisgarh News : छग में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली किए ढेर, CM साय ने दी बधाई

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी. साय ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया.

साय ने कहा, ‘गंगालूर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी खत्म हो गई है. हमारे सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.’

इसे भी पढ़ें :-Ayodhya : हनुमानगढ़ी मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की पूजा-अर्चना

उन्होंने कार्रवाई के लिए सुरक्षाबलों और वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी. साय ने कहा, ‘जबसे हम लोग (भाजपा) सरकार में आए हैं, नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो. डबल इंजन की सरकार है तो इसका भी लाभ हम लोगों को मिल रहा है.’

इसे भी पढ़ें :-Karnataka Praveen Nettaru Murder Case : एनआईए ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब पीड़िया गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img