spot_img
HomeBreakingSwati Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर प्रियंका...

Swati Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर प्रियंका वाड्रा का पहला रिएक्शन

Swati Maliwal Assault Case : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज 16 मई 2024 को आप (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है.

दरअसल, रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं चाहे वे किसी भी पार्टी से हों. दूसरी बात, आम आदमी पार्टी इस पर चर्चा करेगी और निर्णय लेना उन पर निर्भर है.’

इसे भी पढ़ें :-स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली सीएम के निजी सचिव को राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस

वहीँ, इससे पहले, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा था कि स्वाति मालीवाल एक मजबूत महिला हैं जो आगे आएंगी और इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अपनाएंगी. लांबा ने कहा, ‘राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह पुष्टि हो गई है कि सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ कुछ अप्रिय घटना घटी है और उनकी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.’

वहीँ, अलका लांबा ने कहा, ‘मालीवाल एक मजबूत और जागरूक महिला हैं, मुझे विश्वास है कि वह आगे आएंगी और कानूनी रास्ता अपनाएंगी और न्याय के लिए लड़ेंगी.’

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : अमित शाह ने ममता बनर्जी को बताया हिरक रानी…लगाया राज्य में हिंसा का आरोप

वहीँ, आप सांसद ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया और कहा कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा घसीटे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के पीछे भाजपा का हाथ था.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img