spot_img
HomeBreakingLok Sabha Elections 2024 : यूपी में बोले अमित शाह -'हम भाजपा...

Lok Sabha Elections 2024 : यूपी में बोले अमित शाह -‘हम भाजपा वाले हैं, डरना नहीं जानते’,PoK भारत का है और हम लेके रहेंगे

Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश के बांदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव सांसद बनाने का नहीं है, ये चुनाव, रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और श्रीराम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है। यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, रामभक्तों पर कारसेवकों पर गोली चला दी, सरयू खून से लाल हो गई, आज वहीं लोग आपसे वोट मांगने निकले हैं।

इसे भी पढ़ें :-कड़ी मेहनत और अनुशासन से प्रयास विद्यालय के बच्चों को मिली शानदार सफलता

शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया जी… सबको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं। इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि जब पत्रकारों ने इंडी अलायंस वालों से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है? तो उन्होंने कहा, हम बारी बारी से बन जाएंगे। अरे राहुल बाबा, ये परचून की दुकान नहीं है, ये इतना बड़ा देश है। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए।

इसे भी पढ़ें :-अटल मॉनिटरिंग पोर्टल : योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी में होगी आसानी

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं, पाकिस्तान के पास एटम बम है, पीओके मत मांगो। अरे मणिशंकर अय्यर, हम भाजपा वाले हैं, डरना नहीं जानते, आपको डरना है तो डरो। पीओके भारत का है, भारत का रहेगा और हम पीओके को प्राप्त करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों का गठबंधन है, ये अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। सोनिया जी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: मालगाड़ी से कटकर बुजुर्ग व्यक्ति ने की खुदकुशी…

गृह मंत्री ने कहा कि पूरे बुंदेलखंड में सपा के जमाने में बड़े-बड़े गुंडों का राज था, गैंग चलती थीं, अपहरण होते थे, फिरौती ली जाती थी, पूरे यूपी में दंगे होते थे। 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाईं, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उन्होंने यहां के सारे गुंडों को सीधा कर दिया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के विकास का चुनाव है…ये चुनाव देश को सुरक्षित करने और हमारे धर्म एवं संस्कृति के रक्षण का चुनाव है, ये चुनाव भारत को महान बनाने और देश के गरीबों का कल्याण करने का चुनाव है, और ये चुनाव बुंदेलखंड के लोगों की प्यास बुझाने का चुनाव है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img