नागालैंड के मंत्रीएलोंग ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में बाग प्रिंट हस्तकला का अवलोकन किया

0
208
नागालैंड के मंत्रीएलोंग ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में बाग प्रिंट हस्तकला का अवलोकन किया

भोपाल : नागालैंड के उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्रीतेमजेन इमना एलोंग ने यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र के दौरान धार जिले के शिल्पगुरू मोहम्मद यूसुफ खत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेतामोहम्मद बिलाल खत्री के बाग प्रिंट स्टॉल का अवलोकन किया।

उन्होंने स्टॉल पर बाग हस्तकला की बारीकियों को समझा और बाघ प्रिंट के ठप्पा लगाये। उन्होंने बाग प्रिंट कला के नवाचारी उत्पादों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

यूनेस्को विश्व धरोहर समिति का यह सत्र 21 से 31 जुलाई 2024 तक दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here