RAIPUR: मीडिया कर्मी आवासीय परिसर की समस्याओं के निवारण के लिए दिया गया आवेदन…

0
279

रायपुर: जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत आज जोन क्रमांक 8 का कबीर नगर में लगी हुई थी. जिसमें मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी की समस्याओं के लिए आवेदन दिया गया.

परिसर के लिए ओपन जीम, उद्यान, कॉलोनी के मेन गेट की सड़क पर पानी जमा हो रहा है उसकी निकासी की व्यवस्था और शमशान घाट जाने के लिए रास्ता परिवर्तन करने के लिए जन समस्या निवारण पखवाड़ा में आवेदन प्रस्तुत किया गया. यह नगर स्वराज अभियान 2024 के अंतर्गत शिविर लगी हुई थी इस अवसर पर मिडिया कर्मी आवासीय परिसर के अध्यक्ष मदन बघेल, जिवराखन उसारे, प्रविण सिंह, राजु मांडले, उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here