बलरामपुर : जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर खून जांच पेशाब जांच बीपी एवं सुगर की जांच कर दवा वितरण की गई जिससे कोरबा पन्डोजनजाति के लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं बलराम पुर कलेक्टर महोदय जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद अर्पित की गई गरीब कोरबा पंडो जनजाति के लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गया
गरीबों की वास्तविक सेवा करने वाला कोई अगर है तो वह वह एक भारतीय जनता पार्टी है जब से भारत देश में भाजपा की सरकार आई है तब से भारत देश नए-नए आयाम गढ़ते हुए ऊंचाइयों की ओर निरंतर बढ़ते जा रही है इधर देश के गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के योजनाओं के माध्यम से आम गरीब के लास्ट पंक्ति तक लाभ पहुंचा रही है जिससे धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर हमारा भारत देश आगे बढ़ रही है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एच सी मुरकोल के प्रभारी डॉक्टर एम पी त्रिपाठी जी दिनेश कुमार यादव सेक्टर सुपरवाइजर कुमारी साक्षी साहू cho Lalita maravi चांद मुनि साहू का बहुत सुंदर ही भूमिका रही है शिविर स्थल पर मरीज ग्रामीणों के अलावा उप सरपंच एवं वार्ड के पंचगंण मौजूद थे यह कार्यक्रम बलरामपुर जिले के कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एवंमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह के आदेश अनुसार संपन्न किया गया। बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 छत्तीसगढ़