गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी द्वारा मनाया गया दीपावली मिलन-डॉ. विकास पाठक

0
246
गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी द्वारा मनाया गया दीपावली मिलन-डॉ. विकास पाठक

रायपुर/17 नवम्बर 2024 : प्रतिनुसार इस वर्ष भी गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी द्वारा मनाया गया दीपावली मिलन।गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने बताया कि सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी की पूजा कर किया गया भक्तिमय भजन।

समाज के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष डॉ. विकास पाठक ने कहा कि समाज के दीपावली मिलन में समाज के सभी सदस्य,महिला,युवा वर्ग हुए उपस्थित।समाज के दीपावली मिलन में नागपुर गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए उन्होंने समाज द्वारा मध्य भारत के नागपुर से 400 से 500 किलो मीटर के दायरे में 01 दिसम्बर 2024 को गौड़ ब्राह्मण समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी से सहयोग मांगा गया जिसका समाज ने भरपूर सहयोग देने का वादा किया।

आज के इस कार्यक्रम में समाज के संरक्षक ओम प्रकाश बावला, सुनील बाजारी, रतन जोशी,मोहन बाजारी,प्रह्लाद मिश्र,रविशर्मा,जुगल किशोर पाठक,पवन शर्मा,प्रदीप पुरोहित,नीरज शर्मा,सत्यनारायण पारिख,अशोक शर्मा, तरुण शर्मा,शुभम शर्मा,मयंक बाजारी, ममता दुबे,कृष्णा बाजारी, भारती पाठक,करुणा शर्मा,प्रीति शर्मा,इलू जोशी,,पूजा पाठक,आरती शर्मा,ज्योति शर्मा एवं समस्त सदस्य उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here