रायपुर: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म से सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता. गोधरा कांड के पीछे कौन था यह पूरा देश जानता है.
फिल्म को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री?
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था.
यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी.फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है. यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है.
फिल्म को टैक्स फ्री करने पर कांग्रेस ने घेरा
“द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने पर कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक पिक्चर बनाकर इतिहास की सच्चाइयों को छुपाया नहीं जा सकता, उसे झूठलाया नहीं जा सकता. गोधरा में क्या हुआ था गोधरा कांड के पीछे कौन था यह पूरा देश जानता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री ने किसको राजधर्म की बात बताई थी. यह भी देश जानता है
उन्होंने कहा कि अब साबरमती पिक्चर के माध्यम से टैक्स में छूट देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है. अगर टैक्स का पैसा आता तो राज्य का विकास होता है राज्य को जो टैक्स मिलता है उससे प्रदेश का विकास होता है. इसमें जनता का अधिकार है किसी भी नेता विशेष की छवि चमकाने के लिए इस तरह से टैक्स फ्री किया जाना गलत है.