RAIPUR: पूर्व PM मनमोहन सिंग के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए चरणदास महंत

0
108

रायपुर: पूर्व पीएम स्व. डॉ. मनमोहन सिंग के श्रद्धांजलि सभा में चरणदास महंत शामिल हुए। X पोस्ट में महंत ने लिखा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंग जी को उनके दिल्ली 01 जनपद निवास गुरु अरदास श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो कर श्रद्धासुमन अर्पित कर किये। धर्म पत्नि गुरशरण कौर एवं परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और एक महान व्यक्तित्व के खो देने का दुःख व्यक्त किया। ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here