spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पूछताछ जारी...

RAIPUR: शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पूछताछ जारी…

रायपुर: ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने पुत्र हरीश कवासी के साथ शुक्रवार को ईडी दफ्तर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक उनसे पूछताछ चल रही थी। लखमा पिता-पुत्र के अलावा उनके पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन भी ईडी दफ्तर पहुंचे। भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को ईडी ने समन जारी किया था। कवासी सुबह 11 बजे अपने बेटे हरीश कवासी के साथ ईडी के पचपेड़ी नाका स्थित जोनल दफ्तर पहुंचे। इसके बाद ईडी के अफसरों ने उनसे पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी।

ईडी आफिस पहुंचने पर मीडिया के सवालों पर कहा कि मैं जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं। सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा। और लिफ्ट में चढ़ते हुए केवल राम राम कहते हुए हाथ को वेव (टाटा) किया। वहीं उनके बेटे हरीश ने भी हाथ हिलाया।

इससे पहले कवासी ने कल ही कहा था कि वे ईडी को सब कुछ बता देंगे। हर सवाल का जवाब देंगे। वे यह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस शासन में उन्हें शराब से हुई कमाई का एक रूपए भी नहीं मिलता था । वहीं ईडी ने कल ही एक बयान में कवासी को मिलने वाले 50 लाख रूपए हर महीने कमीशन मिलने के सबूत होने का पुष्टि के रूप में सबूत होने का दावा किया । वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस जांच को ही गैरकानूनी बताया था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img