रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. यहां वे दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सबसे पहले दुर्ग जिले के नगपुरा में मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. नगपुरा में PM आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को सौगात देंगे. कुम्हारी में किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद प्रयागराज महाकुंभ के लिए किसान संघ के तीन सब्जी से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.