spot_img
HomeखेलIND W vs IRE W 3rd ODI: भारत ने 72 घंटों में...

IND W vs IRE W 3rd ODI: भारत ने 72 घंटों में तोड़ा अपना रिकॉर्ड, आयरलैंड को दिया 436 रनों का लक्ष्य…

राजकोट: महिला क्रिकेट में भारत ने इतिहास रच दिया है. वीमेंस टीम इंडिया ने राजकोट में वीमेंस वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 436 रनों का लक्ष्य दिया.

टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए शतक लगाए. प्रतिका ने 154 रनों की दमदार पारी खेली. इनके साथ-साथ ऋचा घोष ने भी अहम भूमिका निभाई.

भारत ने राजकोट वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम के लिए मंधाना और प्रतिका ओपनिंग करने आईं. इन दोनों ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दी. मंधाना और प्रतिका के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई. मंधाना ने खूब रन बटोरे. उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए. मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी शतक पूरा कर लिया.

प्रतिका रावल ने खेली 154 रनों की विस्फोटक पारी –

टीम इंडिया के लिए मंधाना के साथ-साथ प्रतिका ने भी कमाल किया. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाए. प्रतिका की इस पारी में 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. प्रतिका और मंधाना के बीच 233 रनों की साझेदारी भी हुई.

टीम इंडिया ने आयरलैंड को दिया 436 रनों का लक्ष्य –

भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 435 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड को 436 रनों का लक्ष्य दिया. ऋचा ने टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग की. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके और 1 छक्का लगाया. तेजल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. हरलीन देओल ने 15 रनों की पारी खेली.

भारत ने 72 घंटों में कैसे तोड़ा अपना रिकॉर्ड –

दरअसल टीम इंडिया ने 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 370 रनों की पारी खेली थी. उसने यह अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया था. लेकिन अब करीब 72 घंटों बाद 400 से ज्यादा रन बना लिए.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img