spot_img
HomeBreakingदिग्गज संगीतकार एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी...अपोलो में एडमिट

दिग्गज संगीतकार एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी…अपोलो में एडमिट

नई दिल्ली : दिग्गज संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एआर रहमान की अचानक रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगर की हालत अभी स्थिर है.

कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा कि दोपहर तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल जाएगा. फिलहाल उनके परिवार वालों ने या उनकी टीम ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है. उनके हेल्थ अपडेट पर भी कोई अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया, एनसीसी कैडेट्स का बढ़ाया उत्साह

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एआर रहमान को करीब सुबह 7:30 बजे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कई टेस्ट किए. सूत्रों की मानें तो उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. कुछ समय पहले सिंगर की एक्स वाइफ सायरा बानो की भी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनकी वकील वंदना शाह ने एक बयान शेयर कर बताया था कि सायरा बानो की सर्जरी हुई थी.

एआर रहमान सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. वह एक संगीतकार के साथ-साथ सिंगर और एक निर्माता भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘रोजा’ से की, जिसका म्यूजिक काफी हिट हुआ. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया, जिसमें ‘दिल से’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘रॉकस्टार’, और ‘तमाशा’सहित कई अन्य फिल्में शामिल हैं. फैंस उन्हें ‘मोजार्ट ऑफ मद्रास’ भी कहते हैं. इसके अलावा उनकी लाइव परफॉर्मेंस भी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय को शिक्षक ने भेंट किया विज्ञान जागरूकता अभियान का एल्बम

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img