नेपाल में सोशल मीडिया पर लगा है बैन

0
343
नेपाल में सोशल मीडिया पर लगा है बैन

नई दिल्ली : दुनिया भर में इंटरनेट या सोशल मीडिया को लेकर सेंसरशिप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 2015 से लेकर 2025 में अब तक 62 देश किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर बैन लगा चुके हैं. इनमें एशिया के 48 में 27 देश शामिल हैं. इन देशों में इंटरनेट या सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सख्ती बढ़ा दी गई है. बीते दिन गुरुवार को एशियाई देश नेपाल ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगा दिया है. आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे 12 देशों के बारे में, जहां सोशल मीडिया पर पूरी तरह से बैन है या कुछ मामलों में सख्ती है:-

इसे भी पढ़ें :-मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज….34 गाड़ियों में मानव बम….देश की आर्थिक राजधानी हाई अलर्ट पर

चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) भारत में 5 साल तक ब्लॉक थी. इसे बीते शुक्रवार को ही अनब्लॉक होने की परमिशन मिली है. इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है, साल 2020 में भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनाव के चलते इन पर बैन लगा था. टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस का ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है. शीन का ऐप इन्सटॉल किया जा सकता है. यूजर्स मोबाइल और लैपटॉप पर अभी इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट का सिर्फ होम पेज एक्सेस कर पा रहे हैं. टिकटॉक या उसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें :-संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी – मुख्यमंत्री साय

नेपाल सरकार ने उन सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म पर बैन लगा दिया है, जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं करवाया है. यह फैसला गुरुवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया. मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन के लिए 28 अगस्त से 7 दिन की डेडलाइन तय की थी. ये डेडलाइन बुधवार रात को खत्म हो गई. इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय मिला था. रजिस्ट्रेशन न करवाने की वजह से Facebook, Instagram, WhatsApp और X समेत 26 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है. नेपाल सरकार ने इन ऐप्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए एक लेटर भी भेजा है.

चीन ऐसा देश है, जहां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा और सख्त पाबंदियां हैं. यहां चीन का फायरवॉल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है. चीन का अपना यूट्यूब और फेसबुक है. यहां इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक, X और यूट्यूब पूरी तरह से बैन है. VPN से भी आप इनका इस्तेमाल नही कर सकते. इसलिए चीन की इंटर्नल चीजें दुनिया के सामने नहीं आ पाती हैं.

इसे भी पढ़ें :-संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी – मुख्यमंत्री साय

किम जोंग उन की तानाशाही में नॉर्थ कोरिया के लोगों पर कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं. यहां लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यहां तक कि इंटरनेट तक भी लोगों की पहुंच काफी कम है, सिर्फ कुछ सरकारी कर्मचारियों को इसके इस्तेमाल की इजाजत होती है.

नॉर्थ कोरिया की तरह इस्लामिक देश ईरान में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदियां लगाई गई हैं. नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए यहां फेसबुक, X, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को बैन किया गया है. यहां इंटरनेट पर डाली जाने वाली हर चीज की सख्त मॉनिटरिंग होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here