spot_img
HomeBreakingसर्विस राइफल से जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, डोमीकला...

सर्विस राइफल से जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, डोमीकला बेस कैंप में तैनात था बेदराम

राजनांदगांव : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के डोमीकला बेस कैंप में रविवार सुबह एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना औंधी थाना क्षेत्र की है। आरक्षक वेदराम (35 वर्ष) ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।

सर्विस राइफल से जवान ने खुद को गोली मार की खुदकुशी, डोमीकला बेस कैंप में तैनात था बेदराम

घटना का पता चलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ASP मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुपलेश पात्रे ने बताया कि डोमीकला बेस कैंप में आज सुबह लगभग 7 बजे के करीब आरक्षक वेदराम ने खुद के राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मृतक आरक्षक वेदराम शादीशुदा था। उसका परिवार राजनांदगांव में रहता है। मौके पर फिलहाल जिले के SP वाय. अक्षय कुमार, ASP पुपलेश पात्रे सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद हैं।

अंधविश्वास : भूत भगाने के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

मूल रूप से आरक्षक वेदराम बिलासपुर के कोटा का रहने वाला था। आरक्षक वेदराम राज 2020 से औंधी थाने में पदस्थ था। दो-तीन माह पहले ही उसकी पोस्टिंग डोमीकला कैंप में हुई थी। पुलिस ने आरक्षक वेदराम के परिवार को सूचना दे दी है। औंधी थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि परिवार वालों से बातचीत के बाद ही खुदकुशी की वजहों का पता चल सकेगा।

पिछले हफ्ते गरियाबंद के मैनपुर में भी एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली थी। मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले था। बताया गया कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था।कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी थी। इसी साल 24 अगस्त को ASI शंकर लाल सिदार (58 वर्ष) ने भी मैनपुर थाने के बैरक में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वे यहां 1 नवंबर 2021 से पदस्थ थे। एएसआई शंकर लाल सिदार गाताडिही सरसीवां बलौदाबाजार के रहने वाले थे।

धमतरी : जिले के विभिन्न ग्रामों में छापा मारकर अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्रवाइयां

6 अक्टूबर को भी बीजापुर जिले में तैनात मध्य प्रदेश के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव ने बताया था कि जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम धरोना में तैनात 15वीं बटालियन छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान सुनील कुमार ने आत्महत्या कर ली। मृतक मध्यप्रदेश के भिंड जिले का था। इस मामले में भी आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका।

कांकेर के चारामा पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक सतीश उइके (27) ने भी अप्रैल में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सतीश चारामा के भाटापारा में किराए के मकान में अपनी पत्नी और 4 साल की बेटी के साथ रहते थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img