Acid Attack : साधु के वेश में आए आदमी ने खेत में काम कर रही महिला पर फेंका एसिड

0
271
Acid Attack: A man disguised as a monk threw acid on a woman working in the field

भीलवाड़ा : राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल भीलवाड़ा में मंगलवार को एक महिला पर साधु के वेश में आए एक आदमी से एसिड फेंक दिया। वहीँ इस एसिड अटैक में महिला का चेहरा व शरीर का कुछ हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि एसिड फेंकने से पहले आरोपी ने महिला पर धारदार हथियार से वार भी किया है। जिससे वह घायल भी हो गई है। मंगलवार सुबह क्षेत्र में हुई इस घटना ने ग्रामीणों ने डर का माहौल कर दिया है।

Chhattisgarh : निःशुल्क हृदय एवं कैंसर जांच परामर्श शिविर का आयोजन 10 दिसंबर को

वहीं घायल अवस्था में महिला को परिजनों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर मांडल पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची है। इस एसिड अटैक को लेकर पुलिस के सामने भी अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। और अभी तक परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट भी नहीं दी गई है।

Chhattisgarh: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी…

मिली जानकारी के अनुसार मांडल थाना इलाके के घोड़ास गांव में रहने वाली जडाई देवी पत्नी शंकर गुर्जर मंगलवार सुबह अपने घर के बाद पास ही खेत पर भैंसों को छोड़ने के लिए गई थी। इस दौरान काले कपड़ों में साधु के वेश में एक आदमी उसके पास आया। पहले तो आदमी ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गई। उसके बाद आरोपी ने उस पर एसिड फेक दिया गया। जिससे उसका चेहरा व शरीर का कुछ हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here