अभिनेता सोनू सूद मिले बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से

0
358

नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की है. सूत्रों के हवालों से यह जानकारी सामने आई है. आज तक की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने दिल्ली में बीएल संतोष के आवास पर सोनू सूद से मुलाकात की है. कोरोना काल में लोगों की मदद कर चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी.

सोनू सूद से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस दौरान केजरीवाल ने बच्चों के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया था और कहा था कि सोनू सूद हमारे ब्रांड एम्बेस्डर होंगे. सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. आज इतनी सारी सरकारें जो नहीं कर पा रहीं वो सोनू सूद कर रहे हैं. जो भी सोनू सूद से मदद मांगता है, वे उसकी मदद करते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि गरीब बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें गाइड करने वाला कोई नहीं होता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here