अदिति क्रोगर क्वीन सिटी गोल्फ में संयुक्त 58वें स्थान पर रहीं

0
318

सिनसिनाटी: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक रविवार को अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर के साथ एलपीजीए टूर की क्रोगर क्वीन्स सिटी गोल्फ चैंपियनशिप में लचर प्रदर्शन करते हुए संयुक्त 58वें स्थान पर रहीं। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली अदिति ने हफ्ते की शुरुआत 68 और 70 के प्रभावी प्रदर्शन के साथ की थी लेकिन अंतिम दो दौर में 76 और 74 के स्कोर के साथ उन्होंने प्रतियोगिता का निराशाजनक अंत किया।

अदिति ने अंतिम दौर में तीन बोगी और एक बर्डी की जिससे उनका स्कोर दो ओवर रहा। एली इंिवग ने अंतिम दौर में सात अंडर 65 के शानदार स्कोर से शियु लिन (65) को एक शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। इंिवग के करियर की यह तीसरी खिताबी जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here