अम्बिकापुर : धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का शानदार आयोजन

0
165
Ambikapur: A grand district level tribal pride day program was organized on the 150th birth anniversary of Dharti Aaba Birsa Munda

अम्बिकापुर 15 नवम्बर 2024 : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी जननायक, धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर पूरे देश और प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में भी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को संबोधित किया गया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया और धरती आबा बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला जब लोक नृत्य दलों के साथ मंत्री राजवाड़े ने भी कदम से कदम मिलाए और खुशी जाहिर की।

इसे भी पढ़ें :-गरियाबंद : नए शासकीय राशन दुकान खोलने के लिए 25 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

वहीं विधायक प्रबोध मिंज एवं कलेक्टर विलास भोसकर भी मांदर पर थाप देते हुए झूम उठे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा असमिया लोक नृत्य बिहू, सहित छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव आदिवासी समाज के साथ है। इसी क्रम में बीते दिनों जशपुर जिले में वृहद पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आदिवासी विभूतियों का अतुलनीय योगदान रहा है। आदिवासी समाज अपनी शालीनता और साहस के लिए जाना जाता है। हमें इस पहचान को बनाए रखना होगा।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जैसी क्रांतिकारी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य द्रुत गति से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। जिसमें पीएम जनमन भी शामिल है।

केंद्र एवं राज्य सरकार का समन्वित प्रयास है कि माताएं एवं बहनें आत्मनिर्भर बने और उन्हें सम्मान और सुरक्षा मिले। शासन का प्रयास है कि आदिवासी समाज की संस्कृति और मूल्यों का संरक्षण किया जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जनजातीय समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान हेतु माता राजमोहिनी देवी एवं संत गाहिरा गुरु का विशेष स्मरण करते हुए नमन किया।

इसे भी पढ़ें :-हम संगठित होकर आगे बढ़ सकते हैं – मंत्री टंकराम वर्मा

विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज ने इस अवसर पर सभी को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी और बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश सभी क्षेत्रों में विकास की और बढ़ा रहा है। 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे होंगे, शासन का लक्ष्य विकसित भारत बनाना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आदिवासी समाज को आगे आना होगा।

केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा निरन्तर आदिवासी समाज के विकास और प्रगति हेतु योजनाओं के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ उठाएं और विकसित भारत बनाने में अपना सहयोग करें कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमल भान सिंह और जनजातीय प्रमुख रामलखन पैंकरा ने भी सभी को मंच से जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें :-आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है हमारी सरकार- मंत्री लखन लाल देवांगन

इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे, ललन प्रताप सिंह, करता राम गुप्ता एवं वरिष्ठ नागरिक गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुनील नायक ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय समाज प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, विभागीय स्टॉल हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जिनका मुख्य अतिथि राजवाड़े द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं और कार्यक्रमों पर जानकारी भी ली। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय समाज प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें :-CG JOB: स्टेप अप फॉर इंडिया एनजीओ में योग्य उम्मीदवारों की तलाश…

जिसमें गोंड समाज के संभागीय सचिव अनुज प्रताप सिंह टेकाम को सम्मानित किया गया। उदयपुर के ग्राम रिखी से तमुरा वादक गुरू सिंह एवं नन्दलाल, साकुरा साईंस एक्सचेंज जापान में भारत का प्रतिनिधत्व और नेशनल क्रासबो शूटिंग, दिल्ली में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल हासिल करने वाली लखनपुर की छात्रा सावित्री सिंह, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्राप रो बॉल में प्रथम स्थान विजेता सुप्रियंका पैंकरा,

राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में सम्मिलित आरूची भगत, राष्ट्रीय ताइक्वांडो, जयपुर राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लखनपुर की छात्रा संगीता और राष्ट्रीय क्रास बो शूटिंग, दिल्ली में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त छात्रा आरती सिंह को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण – कार्यक्रम में 4 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र और 2 हितग्राहियों को सामुदायिक वन प्रबंधन अधिकार पत्र सौंपा गया। इसी तरह 8 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, 4 हितग्राहियों को केसीसी, 5 किसानों को मिनीकिट, 5 किसानों को स्प्रेयर पंप, और 7 छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here