spot_img
HomeBreakingअम्बिकापुर : स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर : स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर, 14 दिसम्बर 2022 : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में आवेदन जमा कर सकते हैं।

योजना के तहत व्यवसाय एसेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। अवेदक को न्यूनतम 8 वीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है तथा छतीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।

आवेदक की अयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला निःशक्तजन उद्यमी, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य, सेवा निवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु में 5वर्ष की छूटद्ध दी जाएगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता न हो।

आवेदक को दो प्रतियों में आवेदन के साथ विस्तृत परियोजना प्रपत्र, पहचान पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो संलग्न करना होगा।

योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय में प्रबंधक एलपी गुप्ता एवं साहायक प्रबंधक देवेंद्र कुमार गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img