अंबिकापुर : Placement Camp का आयोजन 22 दिसंबर को 7 पदों पर होगी भर्ती

0
348
अंबिकापुर : Placement Camp का आयोजन 22 दिसंबर को 7 पदों पर होगी भर्ती

अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2022 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन के उप संचालक ने बताया है कि 23 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित की जाएगी।

प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक अपेयर टैक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन के डायरेक्टर अजय साहू उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप में मैनेजर के 2 पद, काउंसलर के 1 पद, फील्ड ऑफिसर के 3 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1 पद की भर्ती की जाएगी। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं से स्नातक के बीच तथा वेतनमान 8000 से 12000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है।

इच्छुक आवेदक अपने साथ बायोडाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here