बीजापुर मुठभेड़ पर आया Amit Shah का बयान-2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा

0
172
बीजापुर मुठभेड़ पर आया Amit Shah का बयान-2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। शाह ने बीजापुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कारण देश के किसी भी नागरिक को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी।

अमित शाह ने रविवार को अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।’

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए…दो जवान भी शहीद

शाह ने आगे कहा, ‘मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।’

https://twitter.com/AmitShah/status/1888524232809963700 

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, ‘जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।’

इसे भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, 4 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here