spot_img
HomeBreakingपश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट,...

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, 4 की मौत

बंगाल : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कल्याणी में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो जाने की वजह से 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. विस्फोट के कारण से जलने से लोगों की जान चली गई है. स्थानीय सूत्रों ने इस बारें में बोला है कि मृतकों में दो महिलों के नाम भी शामिल है. इन्ही में से एक अन्य महिला की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है. उनका कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर जानकारी दी गई है कि सभी मृतक फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर थे.

इसे भी पढ़ें :-विधानसभा चुनाव में AAP की हार के बाद दिल्ली में मची हलचल, सील किया गया सचिवालय

शुक्रवार दोपहर को नादिया के कल्याणी के रथतला के घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट जैसा हाडा हुआ है. विस्फोट की तीव्रता से पूरी पटाखा फैक्ट्री जलकर खाक हो चुकी है. आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. कल्याणी पुलिस स्टेशन और दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर ही थे. प्रारंभिक तौर पर पुलिस को संदेह है कि आतिशबाजी बनाते समय शॉर्ट सर्किट से आग लगी और इसके पश्चात ही विस्फोट हुआ.

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली में भाजपा के जीत से गदगद हुए आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू….

जानकारी मिलने पर दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. विस्फोट की वजह से फैक्ट्री की दीवार गिर गई। यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है कि कहीं कोई फंसा तो नहीं है। विस्फोट के वास्तविक वजह के बारें में पता जगाया जा रहा है. बीते कुछ सालों में राज्य में कई स्थानों पर पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट भी हुए . 2023 में पूर्वी मिदनापुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. दक्षिण 24 परगना में धमाका हुआ और उत्तर 24 परगना के दत्तापुकुर में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. वहां भी कम से कम 7 लोगों की जान चली गई.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img